बच्चों की अपनी दुनिया होती है.

उनकी दुनिया में प्रेम और सत्य का राज्य होता है.

बच्चों की दुनिया मैं आइये, इस राज्य मैं आप का स्वागत है.

आज के बच्चे कल एक उन्नत भारत का निर्माण करेंगे. क्या आप कह सकते हैं कि आप अपने बच्चों का आदर्श बन पाये हैं?

________________________________

Thursday, September 25, 2008

मम्मी ने सिया के लिए उथप्पम बनाया

सिया अपनी प्लेट लेकर मेरे पास गई, जहाँ टीवी पर सोनू निगम का रफी साहब पर एक कार्यक्रम रहा था लंदन से सिया खाती रही और टीवी देखती रही मैंने कुछ फोटो खींच लिए




Wednesday, September 24, 2008

अगले महीने किशु का जन्म दिन है

पिछले साल हमने किशु का जन्म दिन खूब मजे से मनाया था। आइये उस की कुछ फोटो आपको दिखाएँ.

सुबह हवन किया।

फ़िर सब मेट्रो वाक गए।

खूब घूमे, खूब मजा किया। फ़िर निरुला में खाना खाया।

शाम को किशु ने पूजा की।

A

फ़िर आया केक का नंबर।

किशु ने केक काटा। सब ने केक खाया। फ़िर दक्षिण भारतीय खाना खाया।

फ़िर सब ने गाया।

बार बार दिन यह आए, तुम जियो हजारो साल यह है हमारी आरजू. हैप्पी बर्थ डे टू किशु .

इसबार भी मनाएंगे किशु का जन्म दिन खूब धूम धाम से।


Tuesday, September 23, 2008

किशु का वीडियो

किशु ने स्कूल में गीत गाया

सिया आज मूड में है

सिया के साथ एक फोटो सेशन







मैंने सिया से कहा चलो आज तुम्हारे फोटो खींचें. आज वह मूड में है इसलिए तैयार हो गई।

सिया की गेंद

सिया के साथ दादा-दादी गेंद खेले

किशिता

यह किशिता है, हमारी बड़ी बेटी
किशु औए सिया

सिया

यह है सिया, हमारी छोटी बेटी

Newer Posts Home

 

blogger templates | Make Money Online