बच्चों की अपनी दुनिया होती है.
उनकी दुनिया में प्रेम और सत्य का राज्य होता है.
बच्चों की दुनिया मैं आइये, इस राज्य मैं आप का स्वागत है.
आज के बच्चे कल एक उन्नत भारत का निर्माण करेंगे. क्या आप कह सकते हैं कि आप अपने बच्चों का आदर्श बन पाये हैं?
________________________________
Wednesday, December 31, 2008
Sunday, December 28, 2008
आज हमारी मम्मी का जन्मदिन है
हमने सुबह उठ कर मम्मी को जन्मदिन की वधाई दी.
आज मम्मी को सुबह से ही खूब सारे फोन आ रहे हैं, जन्मदिन की वधाई के.
फ़िर पंडित जी आए, उन्होंने मम्मी को आशीर्वाद दिया.
सबने मिल कर हवन किया.





दोपहर बाद हम सब गजनी फ़िल्म देखने जायेंगे.
शाम को मम्मी केक काटेंगी. हम सब उनके लिए गिफ्ट्स लाये हैं.



मम्मी ने कल हमें खूब अच्छी ड्रेस और शूज दिलाये थे.
आज हमने वही ड्रेस पहनी है.




आज हमारे मामा जी का भी जन्म दिन है.
हमने उन्हें भी जन्म दिन की वधाई दी.
मामा हमारे लिए पोटेटो चिप्स लाये.

मैंने नकली दांत लगा कर फोटो खिंचवाया.

किशिता - सिया
Posted by Unknown at Sunday, December 28, 2008 2 comments
Thursday, December 25, 2008
Subscribe to:
Posts (Atom)