बच्चों की अपनी दुनिया होती है.

उनकी दुनिया में प्रेम और सत्य का राज्य होता है.

बच्चों की दुनिया मैं आइये, इस राज्य मैं आप का स्वागत है.

आज के बच्चे कल एक उन्नत भारत का निर्माण करेंगे. क्या आप कह सकते हैं कि आप अपने बच्चों का आदर्श बन पाये हैं?

________________________________

Wednesday, December 31, 2008

मैंने मम्मी के लिए जन्म दिन का कार्ड बनाया

सबको बहुत पसंद आया. 

किशिता 

Sunday, December 28, 2008

आज हमारी मम्मी का जन्मदिन है

हमने सुबह उठ कर मम्मी को जन्मदिन की वधाई दी. 
आज मम्मी को सुबह से ही खूब सारे फोन आ रहे हैं, जन्मदिन की वधाई के.
फ़िर पंडित जी आए, उन्होंने मम्मी को आशीर्वाद दिया. 
सबने मिल कर हवन किया.
 




दोपहर बाद हम सब गजनी फ़िल्म देखने जायेंगे. 
शाम को मम्मी केक काटेंगी. हम सब उनके लिए गिफ्ट्स लाये हैं.



मम्मी ने कल हमें खूब अच्छी ड्रेस और शूज दिलाये थे. 
आज हमने वही ड्रेस पहनी है.



आज हमारे मामा जी का भी जन्म दिन है. 
हमने उन्हें भी जन्म दिन की वधाई दी. 
मामा हमारे लिए पोटेटो चिप्स लाये. 

मैंने नकली दांत लगा कर फोटो खिंचवाया. 

किशिता - सिया 

Thursday, December 25, 2008

किशु की नई पेंटिंग


कैसी लगी 

Friday, November 14, 2008

आज बाल दिवस है

सब गुरुजनों को हमारा प्रणाम. 
हम एक अच्छा इंसान बनना चाहते हैं,
इस मैं हमारी मदद करिये,
हमारे आदर्श बनिए.

किशिता और सिया 
मेरी डायरी से - 


Monday, November 10, 2008

सिया को आइसक्रीम पसंद है

सब लोग घूमने गए. होटल में भी गए. सिया ने आइसक्रीम खाई. 


Wednesday, October 29, 2008

पार्टी

किशु-सिया की चाची ने पार्टी दी. सबने खूब एन्जॉय किया. 


Thursday, October 23, 2008

चंदा मामा

चंदा मामा दूर के,
नहीं रहेंगे दूर,
चंद्रयान उड़ चला है,
मन है खुश भरपूर. 

Monday, October 20, 2008

तुम जियो हजारों साल, साल में दिन हों पचास हजार

आज हमारी बड़ी बिटिया किशिता का जन्म दिन है. हिंदू पंचांग के अनुसार चौथे नवरात्रे में उस का जन्म हुआ था. उस दिन भी हमने उस का जन्म दिन मनाया, वह मन्दिर गई और पूजा की. आज हमने सुबह हवन करवाया. दिन में बच्चे घूमने जायेंगे, शाम को केक काटेगी किशु. और फ़िर सब देंगे उसे उपहार. छोटी बिटिया सिया भी बहुत उत्साहित है, उस से पूछते हैं की आज किस का जन्म दिन तो वह कहती है बच्चे का (वह ख़ुद को बच्चा कहती है).









 

 

Friday, October 17, 2008

स्कूल में बच्चे बने फल और सब्जियाँ



यह है किशिता


ऊपर किशिता बनी थी गाजर 




Thursday, September 25, 2008

मम्मी ने सिया के लिए उथप्पम बनाया

सिया अपनी प्लेट लेकर मेरे पास गई, जहाँ टीवी पर सोनू निगम का रफी साहब पर एक कार्यक्रम रहा था लंदन से सिया खाती रही और टीवी देखती रही मैंने कुछ फोटो खींच लिए




Wednesday, September 24, 2008

अगले महीने किशु का जन्म दिन है

पिछले साल हमने किशु का जन्म दिन खूब मजे से मनाया था। आइये उस की कुछ फोटो आपको दिखाएँ.

सुबह हवन किया।

फ़िर सब मेट्रो वाक गए।

खूब घूमे, खूब मजा किया। फ़िर निरुला में खाना खाया।

शाम को किशु ने पूजा की।

A

फ़िर आया केक का नंबर।

किशु ने केक काटा। सब ने केक खाया। फ़िर दक्षिण भारतीय खाना खाया।

फ़िर सब ने गाया।

बार बार दिन यह आए, तुम जियो हजारो साल यह है हमारी आरजू. हैप्पी बर्थ डे टू किशु .

इसबार भी मनाएंगे किशु का जन्म दिन खूब धूम धाम से।


Tuesday, September 23, 2008

किशु का वीडियो

किशु ने स्कूल में गीत गाया

सिया आज मूड में है

सिया के साथ एक फोटो सेशन







मैंने सिया से कहा चलो आज तुम्हारे फोटो खींचें. आज वह मूड में है इसलिए तैयार हो गई।

सिया की गेंद

सिया के साथ दादा-दादी गेंद खेले

Newer Posts Older Posts Home

 

blogger templates | Make Money Online