बच्चों की अपनी दुनिया होती है.

उनकी दुनिया में प्रेम और सत्य का राज्य होता है.

बच्चों की दुनिया मैं आइये, इस राज्य मैं आप का स्वागत है.

आज के बच्चे कल एक उन्नत भारत का निर्माण करेंगे. क्या आप कह सकते हैं कि आप अपने बच्चों का आदर्श बन पाये हैं?

________________________________

Tuesday, December 29, 2009

हमारी प्यारी मम्मी - जन्मदिन की शुभकामनाएं




हेप्पी क्रिस्टमस - किशिता की पेंटिंग्स


Monday, December 7, 2009

किशिता के स्कूल में वार्षिक उत्सव





किशिता के स्कूल ने अपनी स्थापना के २५ वर्ष पूरे किये. इस अवसर पर एक वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें रंग-रंग कार्यक्रम आयोजित किये गए. किशिता ने भी एक कार्यक्रम में भाग लिया. कुछ फोटो देखिये.

Friday, October 9, 2009

किशिता की नई पेंटिंग


कैसी लगी बताइये?

Saturday, September 26, 2009

किशु सिया स्कूल ड्रेस में

Friday, August 28, 2009

यह कौन हैं?

हाथी के पीछे कौन है?

अरे, यह तो सिया है.


और यह किशिता क्या बनी हैं? टमाटर. आज किशु के स्कूल में बच्चे सब्जी और फलों का रोल कर रहे हैं.


Monday, July 6, 2009


Custom Myspace Photo Frame

Wednesday, July 1, 2009

Sia
Add Glitter to Pictures

Sia
Make custom Glitter Graphics

Thursday, May 7, 2009

भालू



Teddy Bears in a Fall Garden

Friday, April 24, 2009

जन्मदिन मुबारक सिया


आज हमारी बिटिया सिया का जन्मदिन है. आशीर्वाद दें. 

Friday, April 10, 2009

किशु सिया की नई ड्रेस




आज स्कूल की छुट्टी थी. किशु सिया ने नई ड्रेस पहनी. 

Thursday, March 26, 2009

किशु की नई पेंटिंग

किशु ने कल स्कूल में यह पेंटिंग बनाई.

Friday, February 27, 2009

मम्मी-पापा को विवाह की सालगिरह मुबारक

आज हमारे मम्मी-पापा की विवाह की सालगिरह है. हम बहुत खुश हैं. सब बहुत खुश हैं. हे देवी मां, हमारे मम्मी-पापा को बहुत खुश रखना, उन पर अपनी कृपा बनाए रखना. हम उन्हें बहुत प्यार करते हैं. 

किशिता और सिया 

Saturday, February 21, 2009

कुत्ता साईकिल चला रहा है

किशिता और सिया ने यूट्यूब पर यह वीडियो पसंद की. आप भी देखिये कुत्ते को साइकिल चलाते हुए.


Thursday, February 19, 2009

चाचू को जन्म दिन मुबारक

कल हमारे चाचू का जन्म दिन था. सुबह घर में हवन हुआ. शाम को चाचू ने केक कटा. खूब मजा आया. 

Saturday, February 7, 2009

किशु की नई पेंटिंग

पेड़ लगाइए. पर्यावरण सुरक्षित करिए. 

Wednesday, January 28, 2009

शरारती बिल्लियाँ

यह वीडियो बच्चों को बहुत पसंद आई. आप भी मजा लीजिये.


Sunday, January 18, 2009

बच्चों के गीत, वीडियो - ऐ बी सी गीत, पाँच बन्दर, बारिश-बारिश वापस जाओ

सिया को यह वीडियो बहुत पसंद हैं.

ऐ बी सी गीत


पाँच बन्दर


बारिश-बारिश वापस जाओ 
Five 

आपको कैसे लगे?

Friday, January 16, 2009

सिया अपनी साइकिल पर

कुछ तस्वीरें 
 




एक वीडियो भी देखिये 

Newer Posts Older Posts Home

 

blogger templates | Make Money Online