बच्चों की अपनी दुनिया होती है.
उनकी दुनिया में प्रेम और सत्य का राज्य होता है.
बच्चों की दुनिया मैं आइये, इस राज्य मैं आप का स्वागत है.
आज के बच्चे कल एक उन्नत भारत का निर्माण करेंगे. क्या आप कह सकते हैं कि आप अपने बच्चों का आदर्श बन पाये हैं?
________________________________
Wednesday, October 29, 2008
Thursday, October 23, 2008
चंदा मामा
चंदा मामा दूर के,
नहीं रहेंगे दूर,
चंद्रयान उड़ चला है,
मन है खुश भरपूर.
Posted by Unknown at Thursday, October 23, 2008 4 comments
Labels: chanda maama, moon, spaceship
Monday, October 20, 2008
तुम जियो हजारों साल, साल में दिन हों पचास हजार
आज हमारी बड़ी बिटिया किशिता का जन्म दिन है. हिंदू पंचांग के अनुसार चौथे नवरात्रे में उस का जन्म हुआ था. उस दिन भी हमने उस का जन्म दिन मनाया, वह मन्दिर गई और पूजा की. आज हमने सुबह हवन करवाया. दिन में बच्चे घूमने जायेंगे, शाम को केक काटेगी किशु. और फ़िर सब देंगे उसे उपहार. छोटी बिटिया सिया भी बहुत उत्साहित है, उस से पूछते हैं की आज किस का जन्म दिन तो वह कहती है बच्चे का (वह ख़ुद को बच्चा कहती है).







Posted by Unknown at Monday, October 20, 2008 1 comments
Labels: happy birthday to kishu, kishu birth day
Friday, October 17, 2008
स्कूल में बच्चे बने फल और सब्जियाँ
Subscribe to:
Posts (Atom)