बच्चों की अपनी दुनिया होती है.

उनकी दुनिया में प्रेम और सत्य का राज्य होता है.

बच्चों की दुनिया मैं आइये, इस राज्य मैं आप का स्वागत है.

आज के बच्चे कल एक उन्नत भारत का निर्माण करेंगे. क्या आप कह सकते हैं कि आप अपने बच्चों का आदर्श बन पाये हैं?

________________________________

Monday, October 20, 2008

तुम जियो हजारों साल, साल में दिन हों पचास हजार

आज हमारी बड़ी बिटिया किशिता का जन्म दिन है. हिंदू पंचांग के अनुसार चौथे नवरात्रे में उस का जन्म हुआ था. उस दिन भी हमने उस का जन्म दिन मनाया, वह मन्दिर गई और पूजा की. आज हमने सुबह हवन करवाया. दिन में बच्चे घूमने जायेंगे, शाम को केक काटेगी किशु. और फ़िर सब देंगे उसे उपहार. छोटी बिटिया सिया भी बहुत उत्साहित है, उस से पूछते हैं की आज किस का जन्म दिन तो वह कहती है बच्चे का (वह ख़ुद को बच्चा कहती है).









 

 

1 comments:

बहुत बढि़या
आरी को काटने के लिए सूत की तलवार???
पोस्ट सबमिट की है। कृपया गौर फरमाइएगा...
-महेश

Post a Comment

Newer Post Older Post Home

 

blogger templates | Make Money Online