बच्चों की अपनी दुनिया होती है.

उनकी दुनिया में प्रेम और सत्य का राज्य होता है.

बच्चों की दुनिया मैं आइये, इस राज्य मैं आप का स्वागत है.

आज के बच्चे कल एक उन्नत भारत का निर्माण करेंगे. क्या आप कह सकते हैं कि आप अपने बच्चों का आदर्श बन पाये हैं?

________________________________

Wednesday, September 24, 2008

अगले महीने किशु का जन्म दिन है

पिछले साल हमने किशु का जन्म दिन खूब मजे से मनाया था। आइये उस की कुछ फोटो आपको दिखाएँ.

सुबह हवन किया।

फ़िर सब मेट्रो वाक गए।

खूब घूमे, खूब मजा किया। फ़िर निरुला में खाना खाया।

शाम को किशु ने पूजा की।

A

फ़िर आया केक का नंबर।

किशु ने केक काटा। सब ने केक खाया। फ़िर दक्षिण भारतीय खाना खाया।

फ़िर सब ने गाया।

बार बार दिन यह आए, तुम जियो हजारो साल यह है हमारी आरजू. हैप्पी बर्थ डे टू किशु .

इसबार भी मनाएंगे किशु का जन्म दिन खूब धूम धाम से।


8 comments:

"इसबार भी मनाएंगे किशु का जन्म दिन खूब धूम धाम से।"


जरूर्! हमें भी याद कर लीजियेग!!

-- शास्त्री

-- हिन्दीजगत में एक वैचारिक क्राति की जरूरत है. महज 10 साल में हिन्दी चिट्ठे यह कार्य कर सकते हैं. अत: नियमित रूप से लिखते रहें, एवं टिपिया कर साथियों को प्रोत्साहित करते रहें. (सारथी: http://www.Sarathi.info)

एक अनुरोध -- कृपया वर्ड-वेरिफिकेशन का झंझट हटा दें. इससे आप जितना सोचते हैं उतना फायदा नहीं होता है, बल्कि समर्पित पाठकों/टिप्पणीकारों को अनावश्यक परेशानी होती है. हिन्दी के वरिष्ठ चिट्ठाकारों में कोई भी वर्ड वेरिफिकेशन का प्रयोग नहीं करता है, जो इस बात का सूचक है कि यह एक जरूरी बात नहीं है.

वर्ड वेरिफिकेशन हटाने के लिये निम्न कार्य करें: ब्लागस्पाट के अंदर जाकर --

Dahboard --> Setting --> Comments -->Show word verification for comments?

Select "No" and save!!

बस हो गया काम !!

वाह! बहुत बढ़िया. जनम दिन की बहुत-बहुत बधाई.

bahot badhiya, badhai ho..

जन्म दिन आने वाला है, वाह!!!

हिन्दी चिट्ठाजगत में आपके इस ब्लॉग का भी स्वागत है. नियमित लेखन के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाऐं.

जनम दिन की बहुत-बहुत बधाई.
चिठ्ठा जगत में आपका बहुत स्वागत है मेरे ब्लॉग पर पधार कर कविताओं का आनंद लें पसंद आयें तो टिपियायें

अभी तो यह कहना मुश्किल है की प्रयास अच्छा है!स्वागत में हम नवांगन्तुक का पलक पांवड़े बिछाये बैठे हैं।

नियमित लेखन के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाऐं.

Post a Comment

Newer Post Older Post Home

 

blogger templates | Make Money Online